Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना के बाढ़ में एनटीपीसी के कर्मी अपने दो बच्चों के साथ गंगा नदी में डूबे..

NTPC worker along with his two children drowned in Ganga riv

Barh :-पटना जिले के बाढ़ के चोन्दी क्षेत्र में गंगा नदी में स्नान के दौरान एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग—पिता और उनके दो बेटे गंगा नदी में डूब गए।
स्थानीय लोगों और प्रशासन की तत्परता से एक व्यक्ति को निकाला गया जिसे बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन दो अन्य की तलाश अब भी जारी है।
घटना बाढ़ के चोन्दी क्षेत्र में गंगा नदी के घाट पर हुई, जहां स्थानीय निवासी राजा कुमार अपने दो बेटों, गोपाल और अम्बर के साथ गंगा स्नान के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि यह परिवार  नियमित स्नान के लिए नदी किनारे पहुंचा था। स्नान के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए और तेज धारा की चपेट में आ गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए शोर मचाया और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय युवकों और तैराकों की मदद से एक व्यक्ति, जिनकी पहचान गोपाल कुमार के रूप में हुई का शव नदी से निकाल लिया गया।  जबकि राजा कुमार और उनके छोटे बेटे अम्बर का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और अंचलाधिकारी को सूचित किया। बाढ़ थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और खोज-बीन शुरू करवाया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की मदद से गंगा नदी में लापता दोनों लोगों की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खोज अभियान को तेज कर दिया है।  एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है, ताकि खोज कार्य को और प्रभावी बनाया जा सके।स्थानीय लोगों ने बताया कि राजा कुमार चोन्दी के निवासी हैं और एनटीपीसी में कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। गोपाल और अम्बर उनके दोनों बेटे है। इस हादसे ने पूरे गांव में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। परिजनों और पड़ोसियों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बात से कृष्ण देव की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp