Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड के लातेहार में नक्सलियों ने दी बड़ी घटना को अंजाम..

Naxalites carried out a major incident in Latehar, Jharkhand

Latehar - बड़ी खबर झारखंड के लातेहार से है जहां  हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल के पास मंगलवार की रात उग्रवादियों ने पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया। ये हाईवा डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए जा रहे थे। घटना में सभी हाईवा पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। उग्रवादियों ने चालकों के साथ मारपीट भी की और फायरिंग भी किया।


चालकों ने बताया कि 10 के 12 की संख्या में उग्रवादी पहुंचे और हाईवा को रोक लिया। सभी चालकों को नीचे उतारा और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद सभी वाहनों को आग लगाकर चले गए। दहशत बनाने के लिए अपराधियों ने करीब 15 से 20 राउंड फायर भी किया है।


जेपीसी (झारखंड प्रस्तुत कमिटी) नामक उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है। हाईवा चालकों ने बताया कि हमलोग कुसमाही साइडिंग से कोयला अनलोड कर तुबेद कोल माइंस लौट रहे थे तभी यह घटना हुई।


इधर, घटना की सूचना मिलते ही हेरहंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से कई खोखा बरामद किया है। माना जा रहा है कि लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp