Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नीरज चोपड़ा को मिले नए कोच, क्या कुछ कहा जेलेजनी ने ?

Neeraj Chopra got new coach, did Zelejni say anything?

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की चर्चा इन दिनों काफी जोर-शोर से हो रही है. इस बीच अब बड़ी खबर आ गई है कि, उन्हें नया कोच मिल गया है. जानकारी के मुताबिक, अगले सत्र की शुरुआत से पहले शनिवार को तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक जान जेलेजनी को अपना कोच नियुक्त किया. चेक गणराज्य के 58 वर्षीय जेलेजनी को आधुनिक युग का सबसे महान भाला फेंक खिलाड़ी माना जाता है. खबर की माने तो, उन्होंने अपने शानदार करियर में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक (1992, 1996, 2000) और इतने ही विश्व खिताब (1993, 1995, 2001) जीते. जेलेजनी के नाम इस स्पर्धा में 98.48 मीटर का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है.

नीरज चोपड़ा ने हाल तक जर्मन बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज़ के साथ काम किया, जो उनके कोच की भूमिका भी निभा रहे थे. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने कहा कि, वह अपने शुरुआती दिनों से जेलेजनी के बहुत बड़े प्रशंसक थे और अपने कौशल को निखारने के लिए उनके वीडियो देखते थे. नीरज चोपड़ा ने यह भी कहा कि, 'मैं शुरू से ही जॉन की तकनीक और सटीकता का प्रशंसक रहा हूं. मैंने उनके वीडियो देखने में बहुत समय बिताया. वह इतने वर्षों तक इस खेल के शिखर पर रहे. मेरे लिए उनका साथ बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हम दोनों की भाला फेंकने की शैली एक जैसी है तथा उनके पास अपार अनुभव है.'

इधर, जेलेजनी ने नीरज चोपड़ा का कोच नियुक्त किए जाने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि, वह शुरू से ही भारतीय स्टार को कोचिंग देने के लिए उत्सुक थे क्योंकि उनमें अभी भी काफी संभावनाएं हैं. जेलेजनी ने एक बयान में कहा कि, 'मैंने कई वर्ष पहले कह दिया था कि नीरज में महान खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं. मैंने यह भी कहा था कि अगर मुझे चेक गणराज्य के बाहर किसी खिलाड़ी को कोचिंग देनी हो तो मेरी पहली पसंद नीरज होगा. मुझे उनमें बड़ी संभावनाएं दिखती हैं, क्योंकि वह युवा हैं और सुधार करने में सक्षम हैं.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp