Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान

Neta prtipksh tejsvwi yadv ka byan


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज भामा साह की जयंती पर राजद कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कहा

भामा साहब की जयंती हम लोग मना रहे हैं


वैश्य समाज के पूर्व विधायक विधायक एमएलसी तमाम लोग आए हुए हैं


भामा साहब दानवीर रहे 


हमने वैश्य समाज से वादा किया था आप एक कदम आगे चलेंगे तो हम चार कदम चलेंगे हम लोगों ने 15 लोगों को टिकट दिया


बिहार में लगातार दिन दहाड़े हत्या हो रही है 


दुकानों की लूट हो रही है रेप हो रहा है 


लगातार एक बार नहीं सोने के शोरूम में कई बार चोरी हुआ


जहां कहीं भी व्यवसायियों की हत्या होती है हमारे विधायक रणविजय साहू पहुंचते हैं और हमारी बात करते हैं 


जो सहयोग होता है हम लोग सहयोग करते हैं 


जो अधिकारी हैं पुलिस डिपार्टमेंट में उनसे बात करके कार्रवाई करने का काम करते 


11 साल से nda की सरकार है केंद्र में 20 साल से राज्य में सरकार है 


लोगों को आकलन करने की जरूरत है आप लोगों के लिए सरकार ने क्या किया


हमारा एक ही संकल्प है आइये नया बिहार बनाएं


हर जात के लोगों को नौकरी मिली हमारे उपमुख्यमंत्री रहते हुए और कोई पेपर लीक नहीं हुआ


काम हम लोगों ने किया है चाचा जी पलट गए 


17 महीने में ही हम लोगों को काम करने का मौका मिला कभी भी 5 साल तेजस्वी को काम करने का मौका नहीं मिला 


आप लोगों से यही कहना चाहते हैं एक मौका तेजस्वी को दीजिए मिलकर बिहार को आगे बढ़ने का काम करेंगे


नीतीश कुमार और बिहार चलाने की स्थिति में नही है


लोगों का जो मांग होगा हम लोग पूरा करने का काम करें 


विधि व्यवस्था लॉ इन ऑर्डर से तेजस्वी कभी भी कंप्रोमाइज करने वाला नहीं है


छोटे व्यपारी परेशान है आम लोग परेशान हैं समय आया है कि एक मौका जरूर दीजिए

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp