Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान

Neta prtipksh tejsvwi yadv ka byan




 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल पास होने पर पहली प्रतिक्रिया दी है 



 तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता दल यू अब जनता दल यू नहीं रही है वह बीजेपी हो गई है जो लोग जनता दल यु के चलने वाले लोग हैं वह भाजपा के लोग हैं. और जो लोग वहां धाननिरपेक्षता को मानने वाले बचे हैं उनको कड़ा स्टैंड लेना चाहिए  


 उन्होंने कहा है कि हम लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भाजपा के साथ मिलकर इस बिल को समर्थन किया है जनता उनको आने वाले दिनों में सबक सिखा देगी उन्होंने कहा जो लोग अपने आप को सेकुलर नेता कहते हैं उनका पर्दाफाश हो गया है. हम लोग इसकी लड़ाई लड़ेंगे 



 लगातार पुल गिरने के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पटना हाई कोर्ट में सुनवाई की जाने के आदेश पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार इस सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार का है और यह सरकार 20 सालों से अपराधियों को जेल से निकलती है और भ्रष्टाचार्यों को मलाईदार पोस्ट देती रही है यही नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की देन है जो लोग डीके टैक्स देगा वह लोग मलाईदार पोस्ट पाएगा. एक तरफ भ्रष्टाचार का इंजन सरकार में एक तरफ अपराधियों का इंजन है 


 जो डबल इंजन की सरकार है अपराधियों को जेल से छुड़ाने के लिए नए नियम बनाए जाते हैं और मुख्यमंत्री आवास में बैठकर मिठाई खिलाया जाता है


  अधिकारियों को मलाईदार पोस्ट दिया जाता है लगातार वह गलती करते रहें लेकिन फिर भी उनका प्रमोशन होता है और पूरे बिहार में डीके टैक्स चल रहा है 



 लालू प्रसाद यादव के तबीयत पर उन्होंने कहा कि पहले से अच्छी है डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. लालू प्रसाद यादव के लिए करोड़ों लोगों की दुआएं हो रही हैं



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp