Join Us On WhatsApp
BISTRO57

'लॉलीपॉप लागेलू' पर थिरके न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, जीत की खुशी में मना जश्न

New Zealand players danced on 'Lollipop Lagelu', celebrated

नेपाल प्रीमियर लीग में दिग्गज खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने के लिए मिला. पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के अलावे कई नामचीन चेहरे दिखाई दिए. हालांकि, टूर्नामेंट खत्म हो चुका है और जनकपुर बोल्ट्स ने खिताब अपने नाम किया है. बता दें कि, इस टीम में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम भी शामिल थे और यह नीशम के लिए पहला टी20 खिताब था, जिसको जीतने के बाद वह बेहद एक्साइटेड दिखाई दिए. वहीं, इस जीत की खुशी में नीशम ने भोजपुरी गाने पर जमकर डांस किया और पूरी महफिल लूट ली.

बता दें कि, नीशम के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, न्यूजीलैंड के नीशम भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. भले ही वह गाने को समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन डांस में पूरी तरह मगन नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जनकपुर बोल्ट्स की जीत के बाद हुई पार्टी का बताया जा रहा है. डांस के दौरान नीशम नेपाल का झंडा भी फहराते हुए दिख रहे हैं. 

जानकारी के मुताबिक, नीशम अब तक करीब अलग-अलग टीमों के लिए 18 लीग में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन उन्हें किसी भी टीम के साथ खिताब जीतने में सफलता नहीं मिली. यह नीशम की किसी टीम के साथ पहली बार टी20 खिताब जीतने की खुशी थी, जो उनके डांस में साफ झलक रही थी. बता दें कि, नेपाल प्रीमियर लीग का फाइनल मैच सुदूर पश्चिम रॉयल्स और जनकपुर बोल्ट्स के बीच खेला गया. जिसमें जनकपुर बोल्ट्स की जीत हुई.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp