Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ी खबर, टीम को केविन पीटरसन का साथ !

News related to Delhi Capitals, Kevin Pietersen supports the

आईपीएल की मोस्ट पॉपुलर टीम की लिस्ट में शुमार दिल्ली कैपिटल्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है. खबर है कि, दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को अपना मेंटर बनाया है. याद दिला दें कि, आईपीएल में केविन पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए केविन पीटरसन 19 मैचों में 599 रन बनाए.

एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, अब यह केविन पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे. इस समय दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी हैं. जबकि टीम के अस्सिटेंट कोच की भूमिका में मैथ्यू मॉट हैं. बता दें कि, आईपीएल 2009 सीजन में केविन पीटरसन पहली बार खेले थे. उस सीजन केविन पीटरसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे.

वहीं, आईपीएल में केविन पीटरसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स और पुणे सुपर जॉयंट्स का हिस्सा रहे हैं. केविन पीटरसन ने आईपीएल के 36 मैचों में 134.72 की स्ट्राइक रेट और 37.07 की एवरेज से 1001 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने बतौर गेंदबाज 7.41 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए. बहरहाल, अब यह देखना मजेदार होगा कि बतौर मेंटर दिल्ली कैपिटल्स के साथ केविन पीटरसन का कार्यकाल कैसा रहता है ?

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp