Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट करियर का लगाया पहला शतक, मिलेगी इतनी प्राइज मनी

Nitish Kumar Reddy scored the first century of his test care

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. दोनों टीम के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना डेब्यू किया और पहला शतक जड़ कर फैंस को चौंका दिया है. नीतीश कुमार रेड्डी ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक लगाया. जिसके बाद अब यह भी खबर सामने आ रही है कि, नीतीश रेड्डी के शतक के बाद उन पर पैसों की बारिश होने वाली है. एक रिपोर्ट की माने तो, आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन नीतीश को प्राइज मनी के तौर पर लाखों रुपए देगा.

बता दें कि, नीतीश ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 105 रन बनाए. वहीं, एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक नीतीश रेड्डी को इस पारी के लिए इनाम के तौर पर 25 लाख रुपए मिलेंगे. आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने कहा कि, ''हमें इस बात की खुशी है कि आंध्रा के लड़के को टी20 और टेस्ट क्रिकेट के लिए चुना गया. नीतीश रेड्डी को प्राइज मनी के तौर पर आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से 25 लाख रुपए दिए जाएंगे.''

वहीं, मैच की बात करें तो, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 221 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. वहीं 8 विकेट के नुकसान के साथ 348 रन बनाए थे. इसके बाद 350 के स्कोर पर 9वां विकेट गिरा. लेकिन नीतीश रेड्डी अंत तक टिके रहे. उन्होंने 176 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 105 रन बनाए. नीतीश की इस पारी में 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसी के साथ वे तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp