Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नीतीश कुमार के खिलाफ पटना में लगा पोस्टर

Nitish Kumar ke khilaf patna me lga postr





 चुनावी वर्ष में पोस्टर वार जारी है 


वक्फ बिल पर मचे बवाल के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा पोस्टर लगा दिया है 


 राष्ट्रीय जनता दल के नेता के तरफ से आज पटना में कई स्थानों पर पोस्टर लगाया गया है जिसमें लालू प्रसाद यादव  के आवास के बाहर और राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा है जिसमें लिखा गया है गिरगिट रंग बदलता था यह तो उससे भी ज्यादा रंग बदलने वाले निकले इफ्तार देकर ठगने वाले ईद में टोपी पहनकर टोपी पहनने वाले वक्फ पर धोखा दिया 


 आगे सीधे तौर पर लिखा गया है nrc का भी वही किया


 आप जनता चुनाव में सबक सिखाएगी इस पोस्ट में नीतीश कुमार को आरएसएस के ड्रेस में दिखाया गया है



 राष्ट्रीय जनता दल ने अपने फेसबुक अकाउंट  पर नीतीश कुमार का फोटो लगाकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला गया है 




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp