Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जीतनराम मांझी की दलित समागम रैली से महज 5 मिनट में निकले नीतीश कुमार, चर्चाओं का बाजार गर्म

Nitish Kumar left Jitan Ram Manjhi's Dalit Samagam rally in

Patna - बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी की हम पार्टी की तरफ से आज पटना के गांधी मैदान में दलित समागम रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में हम पार्टी के नेता और कार्यकर्ता के साथ ही बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए, पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  इस दलित समागम रैली को महज 5 मिनट का समय ही दे पाए, इसके बाद सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी है, बताते चलें कि हाल ही में नीतीश कैबिनेट के विस्तार में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन से दो विभाग वापस ले लिया गया है, पहले उनके पास तीन विभाग थे पर अब महज एक लघु जल संसाधन विभाग ही बचा है. विभाग के बंटवारे के बाद भी कहा जा रहा था कि जीतन राम मांझी के बेटे का कद घटा दिया गया है, और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीतन राम मांझी की दलित समागम रैली में सिर्फ औपचारिकता पूरी करने पहुंचे और वहां से 5 मिनट के बाद ही निकल गए.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांधी मैदान पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने स्वागत किया. स्वागत के तुरंत बाद नीतीश कुमार माइक पर संबोधन के लिए पहुंच गए. उन्होंने कहा सबको नमन करता हूं, सबको बधाई, मेरी पार्टी की मीटिंग है. मुझे जाना होगा. इतना बोलने के बाद सीएम वहां से रवाना हो गए, हालांकि इस में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नीतीश कुमार का पूरा भाषण सुनना चाहते थे.

 वही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंच पर रुके और उन्होंने अपना लंबा संबोधन दिया जिसमें जीतनराम मांझी के कार्य की तारीफ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर ज्यादा फोकस किया.

 सम्राट चौधरी ने कहा कि मैंने जीतन मांझी के नेतृत्व में काम किया है. आज दलित समागम के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. हमारे भाई, मित्र, साथी को भी विशेष तौर पर बधाई देना चाहता हूं. दलित समाज से आने वाले आप सभी को गांधी मैदान में आने वालों का मैं धन्यवाद और स्वागत करता हूं. आज देश विकसित हो रहा है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. उनका सपना है 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है .

 वही मंच से संबोधित करते हुए संतोष कुमार सुमन और जीतन राम मांझी ने लंबा भाषण दिया और केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतिश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए अपनी पार्टी के विजन को रखा, बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से अभी से ही तैयारी करने की बात कही.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp