Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चुनावी साल में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, राजभवन पहुंची सूची

Nitish cabinet expanded in election year, list reached Raj B

Patna :- चुनावी साल में नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज होने जा रहा है. इस विस्तार से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि उनकी पार्टी में एक व्यक्ति एक पद की व्यवस्था है, इसलिए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है उन्होंने अपने कार्यकाल में राजस्व विभाग में बेहतर कार्य करने की कोशिश की.

 मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 4:00 बजे कैबिनेट का विस्तार होगा इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रियों की सूची लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रमुख सचिव एएस सिद्धार्थ राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल के प्रधान सचिव को सूची सौंपी हैं. इसमें करीब सात विधायक एवं विधान परिषद को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है इसमें पांच बीजेपी से और दो जदयू कोटे होंगे. इस सूची में कई पूर्व मंत्री और कुछ नए विधायकों का नाम शामिल है.

 बताते चलें कि नीतीश कैबिनेट के विस्तार की चर्चा काफी दिनों से हो रही थी. ऐसी चर्चा है कि जेपी नड्डा ने बिहार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई थी और इसी मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम रुप दिया गया था. इसी बैठक में मंत्रियों के नाम की सूची फाइनल की गई थी. इस सूची में जातीय समीकरण का भी ख्याल रखा गया है, ताकि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उसका लाभ एनडीए गठबंधन को मिल सके.

 मिली जानकारी के अनुसार जिन्हें आज मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है उनके नाम इस प्रकार हैं -

सजय सरावगी,जीवेश मिश्रा,राजू सिंह, विजय मंडल,सुनील कुमार, मोतीलाल प्रसाद,कृष्ण कुमार मंटू .

कृष्ण कुमार मंटू-कुर्मी

विजय मंडल- केवट

राजू सिंह-राजपूत

संजय सरावगी- मारवाड़ी

जीवेश मिश्रा- भूमिहार

सुनील कुमार-कोइरी

मोती लाल प्रसाद-तेली,वैश्य


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp