Join Us On WhatsApp
BISTRO57

PMFME योजना में राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश सरकार की तारीफ, जानें वजह

Nitish government praised at national level for PMFME scheme

Patna :- बिहार कई छात्रों में बेहतर काम कर रहा है और इसका राष्ट्रीय स्तर पर सराहना भी हो रही है. केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग प्रसंस्करण योजना को लागू करने की लेकर बिहार के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की गई है। इसकी जानकारी मंत्रालय के अपर सचिव मिनहाज़ आलम ने एक पत्र जारी कर दी है।

 इस पत्र में लिखा है कि बिहार ने वर्ष 2024-25 में पीएमएफएमई योजना के तहत दूसरा सर्वाधिक संचयी प्रदर्शन किया है और वार्षिक प्रदर्शन में बिहार ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024-25 में बिहार ने कुल 11,000 इकाइयों का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिनमें कुल 10,270 को स्वीकृति मिल गई है। यानी लक्ष्य की कुल 93 प्रतिशत प्राप्ति कर ली गई है। वहीं वर्ष 2023-24 में कुल 6,516 लक्ष्य में से 10,284 इकाइयों को स्वीकृति दी गई थी। यानी लक्ष्य से 153 प्रतिशत अधिक इकाइयों को स्वीकृति प्रदान की गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 की तुलना में स्वीकृति और वितरण में वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2024-25 में कुल 23,572 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि बिहार का अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके साथ ही विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी, एसपीएमयू प्रमुख निखिल डी. निपाणिकर और फील्ड अधिकारियों के योगदान की भी उन्होंने सराहना की है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp