Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चुनावी साल में नीतीश सरकार का तोहफा, 19838 सिपाही पदों के लिए निकला विज्ञापन

Nitish government's gift in the election year, advertisement

Patna :- बिहार की नीतीश सरकार चुनावी साल में सरकारी नौकरी को लेकर ताबड़तोड़ फैसला कर रही है. 9 मार्च को 50000 से ज्यादा बीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी गई है और अब 11 मार्च को बिहार पुलिस में 19000 से ज्यादा सिपाही के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है.

 कह सकते हैं कि बिहार में पुलिस विभाग में नौकरी चाहने वालों युवक और युवतियों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय चयन पर्षद 19838 सिपाही के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है इसके लिए 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 18 अप्रैल तक यह आवेदन किया जा सकेगा.

 इसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इस विज्ञापन के अनुसार कुल 19838 सिपाही पदों पर बहाली होगी इनमें से 6717 पद महिलाओं के लिए  आरक्षित रहेंगी. वहीं सामान्य वर्ग के लिए 7935 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983 अनुसूचित जाति के लिए 3174 अनुसूची जनजाति के लिए 1999 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3571 पिछड़ा वर्ग के लिए 2381 और पीछे रहो वर्क की महिलाओं के लिए 595 पद आरक्षित हैं.

 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp