Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए PCB ने जगह की फाइनल ! यहां होगा मुकाबला

PCB sets final for India-Pakistan match! there will be compe

पिछले दिनों काफी विवाद के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया. इस बीच जो खबर सामने आई है, उसकी माने तो हाइब्रिड मॉडल के लिए जगह तय हो गई है लेकिन बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इसकी जानकारी दे दी है. जानकारी के मुताबिक, पीसीबी ने टीम इंडिया के मैचों के लिए यूएई को चुना है. उसके पास श्रीलंका और यूएई का विकल्प था. ये दोनों ही देश पाकिस्तान से नजदीक हैं. लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो, यूएई के नाम पर मुहर लग गई है. 

इधर, क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक पीसीबी ने यूएई में दिलचस्प दिखाई है. उसने आईसीसी को ऑफीशियली इसकी जानकारी दे दी है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शेख मुबारक अल नाहयान के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद यूएई के नाम पर मुहर लगी है. लेकिन, ऐलान अब तक नहीं किया गया है. वहीं, दोनों टीम के बीच मैच की बात करें तो, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को खेला जा सकता है. यह मुकाबला दुबई में आयोजित हो सकता है. 

बता दें कि, दुबई का स्टेडियम उसके दूसरे स्टेडियम के मुकाबले काफी बड़ा है. लिहाजा इसी मैदान पर मैच होने की ज्यादा संभावना है. यूएई में कुल तीन स्टेडियम हैं. लेकिन इसमें सबसे चर्चित स्टेडियम दुबई का रहा है. यहां काफी मैच हुए हैं. दुबई के साथ-साथ अबू धाबी और शारजाह का भी विकल्प है. लेकिन दुबई का स्टेडियम साइज के मामले में इन दोनों से बड़ा है. लिहाजा दुबई का नाम लगभग तय है. ईसीबी और पीसीबी की मीटिंग के बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच को लेकर चर्चा बढ़ जाएगी. लेकिन, अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है. बता दें कि, भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को हो सकता है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp