Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पीवी सिंधू ने वेंकट दत्त साई संग रचाई शादी, वेडिंग फोटोस सोशल मीडिया पर छाई

PV Sindhu got married to Venkat Dutt Sai, wedding photos vir

ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. दरअसल, भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने उदयपुर में शादी रचा ली है. उन्होंने वेंकट दत्त साई से शादी की. वहीं, दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस शादी में दोनों के करीबी लोग ही शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक, 24 दिंसबर को हैदराबाद में दोनों का रिसेप्शन रैफल्स रिसॉर्ट में होगा.

बता दें कि, पीवी सिंधू और वेंकट की ये डेस्टिनेशन वेडिंग थी. शादी को काफी निजी रखा गया और सोशल मीडिया पर ज्यादा शोर-शराबा नहीं किया गया. शनिवार को मेहंदी और संगीत कार्यक्रम हुआ और फिर रविवार रात को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. वहीं, शादी पूरी तरह से तेलुगू रीति रिवाजों से हुई. पीवी सिंधू की जो फोटो इस समय वायरल हो रही है उसमें वह क्रीम कलर की साड़ी पहने हुए हैं और साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं. उनके पति वेंकट भी क्रीम कलर की शेरवानी में हैं. दोनों के आस-पास जितने भी लोग हैं सभी ने साउथ इंडियन लुक ही अपनाया हुआ है.

शादी की बात करें तो, पीवी सिंधू की शादी शाही अंदाज में हुई. राजस्थान की झलक भी शादी में देखने को मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में साउथ इंडियन खाने के साथ-साथ राजस्थानी खाना भी था. उदयपुर का शाही अंदाज होटल की सजावट में देखने को मिल रहा था. हालांकि, कई हस्तियां इसमें शामिल हुईं. तो वहीं कई और हस्तियों के हैदराबाद में होने वाले रिसेप्शन में शामिल होने की संभावना है. बता दें कि, पीवी सिंधू ने पिछले दिनों सगाई के फोटोस शेयर किए थे, जिसे भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp