Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दमदार परफॉर्मेंस से पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, जीत के बाद क्या कहा ?

PV Sindhu made it to the semi-finals with her strong perform

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है. सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने दमदार परफॉर्मेंस के बाद अब सेमीफाइनल में एंटी मार ली है. बता दें कि, पीवी सिंधू महिला और और लक्ष्य सेन पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. शीर्ष वरीयता प्राप्त दो बार की चैम्पियन सिंधू ने चीन की दाइ वांग को 48 मिनट तक चले महिला एकल क्वार्टर फाइनल में 21-15, 21-17 से हराया.

वहीं, 2021 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में मेराबा लुवांग मेस्नाम को 21-8, 21-19 से शिकस्त दी. इधर इस जीत को लेकर पीवी सिंधू ने कहा कि, "आज का मैच अहम था. वह भले ही निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैने अपनी गलतियां सुधार ली है और उन्हें नहीं दोहराऊंगी. मैंने शुरू से आक्रामक खेल दिखाया." बता दें कि, सिंधू विश्व रैंकिंग में 18वें और वांग 118वें स्थान पर है. अब उनका सामना भारत की ही उन्नति हुड्डा से होगा जबकि लक्ष्य जापान के शोगो ओगावा से खेलेंगे. 

तो वहीं, लक्ष्य ने कहा कि, “ यह अच्छा मैच था. मैं प्रदर्शन से खुश हूं. दूसरा गेम कठिन था लेकिन यह अच्छी बात है कि मैं जीत सका." बता दें कि, ओडिशा ओपन 2022 विजेता हुड्डा ने अमेरिका की इशिका जायसवाल को 21-16, 21-9 से हराया. महिला युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने छठी वरीयता प्राप्त गो पेइ की और तियो मेइ शिंग को 21-8, 21-15 से शिकस्त दी. मिश्रित युगल में पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो ने मलेशिया के लू बिंग कुन और हो लो इ को 21-16, 21-13 से हराया. आठवीं वरीयता प्राप्त आयुष शेट्टी पुरूष एकल में ओगावा से 7-21, 14-21 से हारकर बाहर हो गए. महिला एकल में तसनीम मीर और श्रियांशी वी भी हारकर बाहर हो गई.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp