Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पीवी सिंधू का विजयी आगाज, इंडिया ओपन में धमाकेदार खेली पारी

PV Sindhu's winning debut, explosive innings in India Open

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने एक बार फिर से शानदार पारी खेली और इसे के साथ विजयी आगाज कर दिया है. दरअसल, पीवी सिंधू और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी को भारतीय खिलाड़ियों के लिए मिश्रित नतीजे वाले शुरुआती दिन मंगलवार को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. 

वहीं, दिसंबर में अपनी शादी के कारण सत्र के शुरुआती मलेशिया ओपन सुपर 1000 से चूकने के बाद सिंधू लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते दिखी. हालांकि, दुनिया की 24वें नंबर की चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन पर 21-14, 22-20 से जीत हासिल करने में सफल रहीं. वहीं, इस जीत के बाद सिंधू ने कहा कि, “लंबे ब्रेक के बाद लय हासिल करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन मैं सीधे गेम में मैच जीतकर खुश हूं. मैं दूसरे गेम में शटल को अपने मनमुताबिक नहीं मार पा रही थी लेकिन मुझे वापसी करने का विश्वास था.” 

इधर, विश्व रैंकिंग में 16वें नंबर पर काबिज भारतीय खिलाड़ी का 950,000 डॉलर पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जापान की मनामी सुइजु से मुकाबला होगा. पुरुष युगल में खिताब के दावेदार सातवीं वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कड़ी चुनौती से उबरते हुए विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज मलेशिया के मैन वेई चोंग और काई वुन टी की जोड़ी को 23-21, 19-21, 21-16 से हराया.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp