Join Us On WhatsApp
BISTRO57

उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी पीवी सिंधू, पिता ने दी ये जानकारी

PV Sindhu will get married in Udaipur, father gave this info

बैडमिंटन की धाकड़ खिलाड़ी पीवी सिंधू से जुड़ी बड़ी खबर है. दरअसल, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी. याद दिला दें कि, रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म करने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं.

एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, सिंधू के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया कि, 'दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ. यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है.' उन्होंने कहा कि, 'यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया. रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.' शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे.

वहीं, पीवी सिंधू की अगर बात की जाए तो, पीवी सिंधू को भारत की सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है. इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp