Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड में धान की खरीदारी शुरू नहीं, औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं किसान..

Paddy procurement has not started in Jharkhand, farmers are

Koderma - किसानों का धान तैयार है पर सरकार की तरफ से अभी तक खरीददारी शुरू नहीं हुई है इसलिए किसानों को औने-पौने दाम में धान बेचने पर मजबूर हैं. इसलिए किसान सरकार से जल्द धान की खरीदारी करने और साथ साथ राशि देने की मांग कर रहे हैं.


 मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के हेमंत सरकार ने इस साल ₹2300 प्रति क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है और ऊपर से ₹100 प्रति क्विंटल बोनस देने का भी ऐलान किया है, पर राज्य में पैक्स के द्वारा अभी तक धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई है और 15 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू करने की बात कही जा रही है. लेकिन राज में अधिकांश ऐसे किस है जिनका धाम तैयार हो गया है और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है इसलिए वह कम कीमत पर ही धान बेच रहे हैं.

 इसका उदाहरण राज्य के कोडरमा जिला के चंदवारा प्रखंड को लिया जा सकता है.यहां बिचौलिए धान के खलिहान 1500 से 1700 रुपये क्विंटल की दर से नगद रुपये देकर खरीद ले रहे हैं और धान को बाहर भेजने में जुटे हैं, और किस कम दाम मिलने के बावजूद अपना ध्यान बेचने को मजबूर है,क्योंकि धान खरीददारी पैक्सों के माध्यम से अभी तक शुरू नहीं हो सका हैं। इन किसानों ने झारखंड सरकार से मांग की है कि नवंबर माह से ही 

धान की खरीददारी शुरू कर देनी चाहिए,और समय पर किसानों को इसकी राशि का भुगतान भी तुरंत करना चाहिए.


रिपोर्ट -अंकु कुमार गोस्वामी, कोडरमा

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp