Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने जारी किया जर्सी, इतने डॉलर में खरीद सकते हैं फैंस

Pakistan released jersey for Champions Trophy 2025, fans can

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत हो जायेगी. मुकाबले में हिस्सा लेने और जीत पाने के लिए तमाम खिलाड़ियों की ओर से जमकर पसीना बहाया जा रहा है. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. वहीं, इसी क्रम में मेजबान पाकिस्तान की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जर्सी रिलीज कर दी गई है. जर्सी पर फैंस की तरफ से मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले. तमाम फैंस को जर्सी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है, जिसके चलते उन्होंने जर्सी का जमकर मजाक बनाया.
जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने तो पाकिस्तान की इस जर्सी को आयरलैंड की जर्सी की कॉपी बता दिया. हालांकि, इस बीच बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी रिलीज की गई पाकिस्तान की जर्सी को फैंस भी खरीद सकते हैं. फैंस के लिए पाक की नई जर्सी की कीमत 40 डॉलर रखी गई है. वहीं, टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है.

खबर की माने तो, ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है. गौरतलब है कि, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियंस के रूप में उतरेगी. 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. अब देखना दिलचस्प होगा इस बार पाकिस्तान टीम कैसा प्रदर्शन करती है. मालूम हो कि, टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp