Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लखीसराय के भलूई हॉल्ट पर मोकामा-हावड़ा ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट

Passenger beaten up in Mokama-Howrah train at Bhalui halt in

Lakhisarai :- दानापुर डिविजन अन्तर्गत किउल झाझा रेलखंड के बीच भलूई ब्लॉक हाॅल्ट पर रूकी ट्रेन में असामाजिक तत्वों ने एक यात्री के जमकर मारपीट की. एक यात्री के सिर मे लोहे की रड से मार दिया जिससे यात्री का सर फट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये।इसके बाद ट्रेन में  अफरा-तफरी मच गई।


 मिली जानकारी के अनुसार घायल यात्री की पहचान जमुई जिले के पत्ता गांव निवासी दिलीप पासवान के रूप में हुई है, जो अपनी माता की श्राद्ध कर्म कार्यक्रम को पूर्ण करने के बाद सपरिवार  गंगा स्नान करने हथिदाह गए थे और पुन गंगा स्नान कर घर वापस मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रहे थे।इसी बीच रास्ते में भलूई ब्लॉक हाॅल्ट पर रूकी ट्रेन में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान 30 मिनट तक ट्रेन रूकी रही।

लखीसराय से मनोज कुमार की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp