Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दानापुर-राजगीर ट्रेन में गुजरात से लौट रहे यात्रियों के साथ मारपीट और लूटपाट..

Passengers returning from Gujarat were assaulted and robbed

Nalanda :- ट्रेन में लूटपाट का विरोध करने पर गुजरात से लौट रहे यात्रियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह घटना दानपुर राजगीर पैसेंजर ट्रेन में वेना और रहुई हाल्ट के बीच शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे की है. बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट कर उनका समान लूटकर फरार हो गया. घटना के संबंध में  जख्मी में रोहित कुमार, रिंकू देवी और अंशु कुमार शामिल है. सभी जख्मी को इलाज के लिए पुलिस द्वारा मॉडल अस्पताल लाया गया है.घायल रोहित कुमार ने बताया गुजरात से ट्रेन के माध्यम से पटना आया और पटना से लोकल ट्रेन से बिहार शरीफ घर के लिए आ रहे थे. इतने में वेना हाल्ट पर कुछ लोग ट्रेन पर सवार हुआ और ट्रेन खुलते ही मारपीट करना शुरू कर दिया और रहुई में हमलोगों का सामान से भरा दो सूटकेश लेकर रहुई में उतर गया. पीड़ित परिवार जैसे ही बिहारशरीफ स्टेशन पहुंचे उन्होंने फ़ौरन घटना की जानकारी रेल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रेल पुलिस द्वारा सभी जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया है.

 इस मामले में रेल थानाध्यक्ष मो. आलम अंसारी ने बताया सीट पर बैठने को लेकर मारपीट हुआ है. अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं महिला रेल इंस्पेक्टर अनिता सोरेन ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिली कि कुछ यात्रियों के साथ मारपीट किया जा रहा है पुलिस फ़ौरन घटना स्थल पहुंच मामले की जांच में जुट गई और घायलों का इलाज कराने पहुंचे हैं. सभी ख़तरे से बाहर हैं.


नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp