Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना पुलिस ने हवाला लेनदेन का किया खुलासा,अपहर्ता के साथ अपहृत को भी गिरफ्तार किया..

Patna police exposed hawala transactions

Danapur :-दुबई के हवाला के पैसों के लेन-देन में पटना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.दानापुर के सगुना मोड़ से होटल संचालक पंकज के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने मनेर से अपहृत पंकज को बरामद कर लिया है और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हवाला के 25 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर पहले बनारस में एक व्यक्ति का अपहरण किया गया था। उसी कड़ी में दानापुर से होटल संचालक पंकज का भी अपहरण कर लिया गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।पुलिस जांच में यह सामने आया कि इस पूरे मामले में ऋतिक, सत्यम, रवि, बैजू और आशीष की संलिप्तता थी। पुलिस ने इन सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस ने अपहृत पंकज को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिससे साफ हो गया कि वह भी हवाला के पैसों के इस खेल में शामिल था।

पुलिस की जांच में पता चला कि पंकज को 25 लाख रुपये के बदले 30 लाख रुपये मिलने थे। इस सौदे में 10 अन्य लोगों को दो-दो लाख रुपये मिलने थे, लेकिन पंकज ने रकम नहीं दी। इसी वजह से उसका भी अपहरण कर लिया गया। अब जब पंकज और उसके पांच साथी गिरफ्तार हुए, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

इस केस में कुल 11 लोग शामिल थे, जिनमें से छह की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। पुलिस सभी आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच कराएगी। साथ ही, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी इस जांच में शामिल कर लिया गया है, ताकि हवाला नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जा सके।

दानापुर पुलिस ने हवाला के इस बड़े खेल को उजागर कर दिया है। अब पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, इस पूरे नेटवर्क से जुड़े और लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

 दानापुर से पशुपति के लिए

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp