Bakhtiyarpur :-पटना जिला बख्तियारपुर थाना की पुलिस ने चेन स्नेचिंग महिला की गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आप ई-रिक्शा या ऑटो मे बैठकर महिलाओ का सोने का चैन या मंगल सूत्र चोरी कर लेती है.
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बख्तियारपुर गणेश चौक से अपने घर जाने के लिए एक महिला ऑटो पर बैठी तो तीन अन्य महिलाएं भी उनके साथ ऑटो मे बैठ गयी तथा कुछ देर में हीं वादिनी के गले से सोने का मंगलसूत्र की चोरी कर लिए तथा ऑटो से उतर गयी| चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित महिला के द्वारा हल्ला किया गया जिसके बाद बख्तियारपुर पुलिस के द्वारा उक्त तीनो महिलाओं को पूछताछ हेतू थाना लाया गया जिनके पास से तलाशी के क्रम में पीड़िता की चोरी की गई मंगलसूत्र उक्त तीनों महिलाओं में से एक महिला के पास से बरामद किया गया है| पुछ ताछ में गिरफ्तार तीनों महिलाओं के द्वारा बताया गया है कि ये लोग गिरोह बनाकर भिन्न- भिन्न जगहों पर जाकर ऑटो में बैठी महिला के गले से सोने का चैन और मंगलसूत्र चोरी कर लेते हैं | पकड़े गयी महिलाओं मे से एक महिला पूर्व में बाढ़ थाना से इस तरह के मामले में जेल भी जा चुकी हैं | अन्य गिरफ्तार महिलाओं का भी आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है|
बख्तियारपुर से गौरीशंकर की रिपोर्ट