Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पहलगाम आतंकी हमले की तारीफ करने वाले नौशाद कशमी के दरभंगा वाले गांव के लोगों में गुस्सा..

People of Darbhanga village are angry with Naushad Kashmiri

Darbhanga :-पहलगाम हमला को लेकर देश के लोगों में आतंकी के साथ ही उसका प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन करने वाले के खिलाफ गुस्सा है. एक ओर जहां जम्मू कश्मीर के लोग सड़क पर उतरकर आतंकी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं,वहीं इस हमले के बाद आतंकी और पाकिस्तानियों को थैंक यूं कहने वाले युवक नौशाद काशमी के खिलाफ उनके गृह जिले बिहार के दरभंगा में जबरदस्त रोष है. उनके गांव के लोग नौशाद काशमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार नौशाद काशमी मूल रूप से  बिहार के दरभंगा जिला के सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन शकरपुर वार्ड 5 का रहने वाला है।उसके पिता मोहम्मद वसीम बोकारो स्टील में कार्यरत थे अब रिटायर्ड है और बोकारो में ही रहते हैं । झारखंड की पुलिस ने नौशाद काशमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नौशाद काशमी के इस हरकत को लेकर उनके पुश्तैनी गांव के लोगों में काफी गुस्सा है.गांव के लोगों ने बताया कि काफी लंबे समय से वो भी गांव छोड़ कर बोकारो में रहते है गांव से लेना देना नहीं है उनके परिवार का गांव आते भी नहीं है।वही गांव में बना घर की भी हालत काफी खराब है छोटे से घर की स्थिति भी ठीक नहीं है. जंगल उग आए हैं । आतंकी हमले के बाद नौशाद काशमी के पाकिस्तान की तारीफ करने पर 

  गांव के मुस्लिम समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. यहां के शमशेर,नियाज अहमद और मो  लौलीन  ने कहा कि हम लोग वंदे मातरम और हिंदुस्तान जिन्दाबाद कहने वाले  है जिस तरह से ये बयान दिया गया इसका समर्थन हम लोग कभी नहीं कर सकते है।इस तरह के बयान से हम लोग दुखी है कि हमारे गांव का नाम बदनाम हो रहा है।


 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp