Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पीके का मंत्री अशोक चौधरी पर बड़ा बयान

Pk ka mntri ashok chaudhri pr bda byan




जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंत्री अशोक चौधरी को मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दे है 


 उन्होंने कहा की हिम्मत है तो मानहानि का मुकदमा करें प्रशांत किशोर डरने वाला नहीं है. प्रशांत किशोर पर जिसको करना है करें मैं बालू माफिया नहीं हूं मैं शराब माफिया नहीं हूं. मैं निकलता हूं मैं एक भी हवलदार या पुलिसकर्मी को लेकर नहीं निकलता हूं उनकी सरकार है जो करना है करें ज्यादा नहीं कुछ हो तो हम पर एफआईआर दर्ज कर दे 


 वह अपनी इस बात पर आज भी टाइम है और उनका कहना है कि पूरे बिहार में इस बात की चर्चा है और हल्ला है कि शांभवी चौधरी के टिकट के लिए अशोक चौधरी ने पैसे दिए



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp