Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पीएम दौड़े पर राजद का बड़ा बयान

Pm daude pr rjd ka bda byan



बिहार के मधुबनी से जम्मू कश्मीर के पहलगाम के आतंकवादियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री का इस कड़ा संदेश विपक्ष के लिए नागवार गुजर रहा है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा किदेश के लोगों ने इतनी कल्पना भी नहीं की थी कि इतने लोगों की मौत के बाद वह राजनीतिक रोशन ने बिहार आएंगे देश के लोगों को अस्वस्थ करना था। उन परिवारों के लोगों को पीड़ा में साथ होना होना था।उन्हें भरोसा दिलाना था ,प्रधानमंत्री तो प्रधानमंत्री ही है। वह आपदा में भी अवसर ढूंढते हैं। देश के मौजूदा हालात और मुद्दे हैं। किसान , नौजवान आम वाम के उसे पर प्रधानमंत्री चर्चा नहीं करते। प्रधानमंत्री ने भले ही आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया है।देश के लोग भी चाहते हैं कि उन्हें कड़ी सजा मिले। पुलवामा की घटना लोग आज भी याद करते हैं। लोग जानते हैं कि वह गुथी आज भी नहीं सुलझी है। यह जो घटना घटी है ,आतंकवादियों के द्वारा जो लोगों को मारा गया है। वह हृदय विदारक हैपर्यटकों को निशाना बनाया गया है और प्रधानमंत्री जी कोई स्क्रिप्ट भाषण कर रहे हैं। जो बड़ा ही खतरनाक डिजाइन है। सबको समझनी पड़ेगी अभी लोगों की चिता की आग भी सही ढंग से नहीं लग पाई है। और प्रधानमंत्री जी अपने मुख से राजनीतिक बयान बाजी करना शुरू कर दिए हैं। 



.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp