Join Us On WhatsApp
BISTRO57

औरंगाबाद में जब 12 साल बाद पति लौटा घर तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया बड़ा कांड..

Police revealed that the wife along with her lover murdered

Aurangabad :- शादी के कुछ दिन बाद पति हैदराबाद कमाने के लिए चला गया, इस उसने चिट्ठी पत्री भी लिखना बंद कर दिया, और फोन भी नहीं किया जिसके बाद उसकी पत्नी अपने पति को मृत मान कर दूसरे युवक के साथ घर बसा ली, लेकिन करीब 12 साल बाद उसका पति लौट कर घर वापस आया, इसके बाद घर में विवाद शुरू हो गया और फिर पत्नी ने अपने नए पति के साथ मिलकर पहले पति की हत्या कर दी, इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है.

 यह घटना औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र के धुरिया टोले भुईयां बिगहा की है।इस सम्बन्ध में औरंगाबाद सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि बारूण थानाध्यक्ष रामएकबाल यादव को सूचना मिली कि धुरी भुईयां बिगहा से बाड़ा जानेवाली सड़क पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले को लेकर आसपास के लोगों का बयान लिया और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान शव की शिनाख्त धुरियां टोले भुईयां दामोदर भुईयां(45) के रूप में की गई। इस दौरान एफएसल की टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन भी किया। वही  मामले को लेकर पुलिस ने मृतक के भाई के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।  
     मामले की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित की। एसआइटी ने काम शुरू करते ही घटना के छः घंटे के अंदर ही पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी कौशल्या देवी(40) और उसके प्रेमी विजय राम(50) को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी के बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। दोनों ने स्वीकार किया कि दामोदर भुईयां को रास्ते से हटाने के लिए ही साजिश के तहत टांगी से काट कर हत्या कर दी और घटना को आपराधिक करतूत का रूप देने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया। मामले में पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए टांगी को भी बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।


आरोपी पत्नी ने बताया कि कई साल पहले पति कमाने  हैदराबाद चला गया।उन्हें उम्मीद थी कि पति बाहर कमाने गया है, तो वह कमाई कर रूपये भेजेगा, जिससे घर की माली हालत सुधर जाएगी लेकिन ठीक इसका उल्टा हुआ। कई साल गुजर गए लेकिन कमाने गए पति ने सालो साल न पत्नी की कोई खैर खबर ली और न ही रूपये भेजे। इस दौरान  साल दो साल बीतने पर पत्नी ने भी पति के बारे में पता कर जानना चाहा कि आखिर वह हैदराबाद में कहां रह रहा है और क्या कर रहा है, लेकिन कुछ भी पता नही चल पाया। लिहाजा पत्नी ने दिल में यह मान लिया कि पति गुजर चुका है, तभी तो वह उसे एक फोन तक नही कर रहा है। पति का कुछ भी पता नही चलने से पत्नी का दिल नही लग रहा था और यही वजह रही कि पति की गैर मौजूदगी में वह गांव के एक शख्स को दिल दे बैठी। उस शख्स से वह बेइंतहा मुहब्बत करने लगी और वह उसके घर में ही उसके साथ रहने लगा। उसी प्रेमी ने उसके बच्चों की शादी तक कराई। इस बीच 12 साल बाद पिछ्ले माह पति अचानक से घर लौट आया। घर लौटने पर उसने अपने ही घर में उस शख्स को पत्नी के साथ रहते देखा, जो उसे नागवार गुजरा। पति ने पत्नी के इस अवैध रिश्ते पर आपत्ति जताई। लिहाजा पत्नी ने बेहद खौफनाक कदम उठाया और प्रेमी के साथ मिलकर पति को टांगी से काट कर मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp