Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सहरसा में पुलिस टीम पर हमला, घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती..

Police team attacked in Saharsa, injured policeman admitted

Saharsa :- बिहार में पुलिस टीम पर हमले की घटना लगातार हो रही है ताजा मामला सहरसा जिले के बसनाही थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए पुलिस की गश्ती टीम पर फायरिंग कर फरार हो गए। इसमें गोली चौकीदार को लगी, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार बिसनाही थाना प्रभारी अपने दल-बल और चौकीदार राजेंद्र पासवान के साथ गश्त पर थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन अपराधियों ने पुलिस टीम पर सीधा हमला कर दिया और गोलियां बरसाते हुए मक्का के खेत में भाग निकले।इस फायरिंग में  चौकीदार राजेंद्र पासवान को गोली लगी। हालात गंभीर होते देख डीएसपी सदर उन्हें अपनी सुरक्षा में लेकर सहरसा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी और एसडीपीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया। पुलिस अधीक्षक खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है। लोगो में दहशत का माहौल है.  

 सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp