Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कट्टा से फायरिंग करते हुए वीडियो शेयर करने वाले तीन दोस्तों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई..

Police took action against three friends who shared a video

Hajipur- देसी कट्टा से फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले में वैशाली जिले की राजापाकड़ थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

 वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की शिनाख्त करते हुए तीन बदमाश को देशी कट्टा कारतूस एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी राजापाकड़ पश्चिमी टोला निवासी मिथलेश कुमार सिंह के पुत्र चंदन कुमार, इंद्रजीत सिंह के पुत्र आयुष राज उर्फ बुलेट एवं सुबोध राय के पुत्र यश राजकुमार उर्फ रावण है.


 इस संबंध में राजापाकर थानेदार वीणा कुमारी ने बताया क़ि 12 मार्च को सोशल मीडिया पर फोटो एवं वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तीन लड़का एक मोटरसाइकिल पर देसी कट्टा से फायरिंग करते हुए राजापाकड़ पोस्ट ऑफिस के पास से गुजरता हुआ दिख रहा था. वीडियो एवं फोटो की पहचान स्थानीय गुप्त चारों के द्वारा किया गया तो पता चला कि चंदन कुमार, आयुष राज एवं यश राजकुमार उर्फ रावण है. पुलिस टीम के राजापाकर के पश्चिमी टोला में पहुंचकर यशराज के घर में छापेमारी की गई एवं यशराज से वीडियो के बारे में पूछताछ किया गया तो बताया गया कि उक्त वीडियो में पिस्टल के साथ में तथा अन्य मेरे दोस्त चंदन एवं आयुष है। उनके द्वारा बताया गया क़ि देसी कट्टा उन्हीं के पास है। तत्पश्चात चंदन कुमार के घर पहुंच कर तलाशी लिया गया। ‌ तलाशी के क्रम में छज्जे पर रखा हुआ एक पुरानी पेटी में एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं पांच तलवार बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि अवैध देसी कट्टा रखने एवं हथियार के साथ फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर आम लोगों में भय उत्पन्न करना एक संज्ञेय अपराध है। उक्त दोनों से प्रसारित वीडियो एवं अवैध हथियार के साथ दिख रहे आयुष के संबंध में पूछताछ किया तो यह दोनों बताया कि गिरफ्तारी के भय से आयुष अपने ननिहाल विदुपुर थाना के दाउदनगर में अपने नाना किशुन सिंह के यहां भाग गया है. तत्पश्चात दोनों व्यक्ति के साथ दाउदनगर पहुंचकर बिदुपुर थाने की मदद से छापेमारी की गई। पुलिस को देखकर एक लड़का भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ा गया लड़का अपना नाम आयुष राज उर्फ बुलेट बताया।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp