Join Us On WhatsApp
BISTRO57

शानदार शतक लगाने वाले प्रियांश आर्य से मिली प्रीति जिंटा, दी बधाई

Preity Zinta met Priyansh Arya who scored a brilliant centur

पंजाब सुपर किंग्स के जांबाज बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने दमदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य ने 103 रन बनाए. खास बात यह रही कि, टीम की मालकिन प्रीति जिंटा मैच के बाद प्रियांश आर्य से मिली और उन्हें इस शानदार पारी के लिए बधाई दी. बता दें कि, पंजाब किंग्स के 5 विकेट 83 रन पर गिर चुके थे, लेकिन दूसरे छोर पर प्रियांश आर्य ने ताबड़तोड़ पारी जारी रखी. उन्होंने 42 गेंदों में 9 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली.

वहीं, लगातार विकेट गिरने के बाद टीम की मालकिन प्रीती जिंटा मायूस थी लेकिन प्रियांश ने उन्हें खुशी से झूमने का मौका दिया. प्रीति और प्रियांश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मैच के बाद का है. सिमरन सिंह (0), श्रेयस अय्यर (9), मार्कस स्टोइनिस (4), नेहल वढेरा (9) और ग्लेन मैक्सवेल (1) के रूप में टॉप 5 विकेट 83 पर गिरने के बाद टीम दबाव में थी लेकिन प्रियांश आर्य ने कमाल शतक जड़ा. उनके आलावा शशांक सिंह (29) और मार्को जानसेन (34) ने भी महत्वपूर्ण रन बनाए.

तो वहीं, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 201 रन ही बना सकी और 18 रनों से मैच हार गई. पंजाब किंग्स को अपने 7 गेंदबाजों का इस्तमाल करना पड़ा, सबसे ज्यादा विकेट लॉकी फर्ग्युसन ने लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए. प्रियांश आर्य को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्रियांश आर्य ने मैच के बाद बताया कि लगातार विकेट गिरने के बाद वह सिंगल डबल से खेल को आगे बढ़ाना चाहते थे लेकिन नेहल वढेरा ने उन्हें अपने तरीके से ही खेलने की सलाह दी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp