Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नालंदा में रिटायर्ड आर्मी जवान की हर्ष फायरिंग, फलदान कराने आए पुरोहित की मौत..

Priest dies due to celebratory firing by retired army jawan

Nalanda :- फालदान समारोह में रिटायर आर्मी जवान के हर्ष फायरिंग में पुरोहित की गोली लगने से मौत हो गई, और परिवार वालों ने इसे सीढ़ी से गिरकर मौत कहकर  बरगलाने की कोशिश की, पर पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया और अब पुलिस आरोपी रिटायर्ड आर्मी जवान की तलाश में छापेमारी कर रही है.

 यह मामला नालंदा जिले से जुड़ा हुआ है. इस संबंध में राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि बीते 16 अप्रैल को सिथौरा गांव निवासी रामानंद सिंह के पुत्र रॉकी कुमार के फ़लदान कार्यक्रम के समापन के लिए गए थे, उसी दौरान गांव के ही एक रिटायर्ड आर्मी के द्वारा दो नली बंदुक से फायरिंग की जाने लगी और गोली अचानक पुरोहित सुखदेव ठाकुर को जा लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. पिता की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के पुत्र जैसे ही कृपा बिगहा गांव पहुंचे तो उस समय छत से गिरने से मौत की बात कही गई, मृतक के बेटे ने भी पुलिस को छत से गिरने से मौत बताया था,जबकि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति द्वारा फ़लदान कार्यक्रम में एक के बाद एक कई फायरिंग की जा रही है. जिससे हर्ष फायरिंग के दौरान मृतक की गोली लगने से मौत की बात सामने आई है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुरोहित  के परिवार को आरोपी रामानंद सिंह का परिवार पैसे का लोभ देकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया  था, और मृतक के बेटे ने भी पुलिस को छत से गिरने से ही मौत की बात कही थी, लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पूरे मामले का  खुलासा कर लिया है. हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान गया ज़िले के अतरी थाना क्षेत्र रेउला गांव निवासी गणेश यादव के तौर पर किया गया है. जो वर्तमान में राजगीर थाना क्षेत्र  चेतनालय में रहते हैं. वे आर्मी से रिटायर्ड हैं. राजगीर आयुद्ध फैक्ट्री में बतौर गन मैन के रूप अनुबंध पर कार्य कर रहे हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

 नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp