Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अश्विन के संन्यास की घोषणा पर आया पुजारा-हरभजन का रिएक्शन....

Pujara-Harbhajan's reaction on Ashwin's retirement announcem

भारतीय क्रिकेट टीम के मोस्ट पॉपुलर खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार आर अश्विन ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया. आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. इधर, गाबा में खेला जा रहा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. खेल की समाप्ति के बाद ही आर अश्विन ने रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने करियर को अलविदा करने का फैसला बताया. वहीं, तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन अश्विन ब्रेक के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर से बातचीत करने के दौरान काफी इमोशनल नजर आए, जिसके बाद उनके संन्यास की खबरें सामने आई.

इसके कुछ देर बाद अश्विन ने खुद ही ऐलान कर दिया. वहीं इन तमाम गतिविधियों के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बीचों बीच अश्विन के संन्यास के फैसले पर चेतेश्वर पुजारा और हरभजन सिंह ने हैरानी जाहिर की है. दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने लाइव शो के दौरान अश्विन के संन्यास लेने के फैसले पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि, आर अश्विन का सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान करने का फैसला उनकी समझ से परे है. उन्हें नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट से उनकी क्या बात हुई होगी लेकिन अचानक ऐसा फैसला थोड़ा मुश्किल रहा होगा. 

इधर, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी अश्विन के इस निर्णय से थोड़ा हैरान दिखे. हरभजन सिंह ने कहा कि, आर अश्विन ने भारत के लिए काफी विकेट चटकाए हैं और इस तरह के फैसले से पहले उन्होंने काफी विचार किया होगा. लेकिन, जिस तरह उन्होंने सीरीज के बीच में संन्यास लेने का फैसला किया, वो दिखाया है कि उन्हें पता चल गया था कि आगामी मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है. टीम मैनेजमेंट उन्हें अपने प्लानिंग में नहीं देख रहा है. दोनों दिग्गजों के बयान का इशारा रोहित और गंभीर की जोड़ी पर है, जोकि अश्विन को आगामी सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं देख रहे हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp