Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पूर्णिया संसद पप्पू यादव का पीएम पर बड़ा बयान

Purniya sansd pappu yadv ka pm pr bda byan


 

सांसद पप्पू यादव पटना पहुंचे, पटना एयरपोर्ट पर पप्पू यादव ने कहां कल प्रधानमंत्री आए और फिर बिहार को बेइज्जत कर के चले गए, वह जब से सरकार में है उसके बारे में कुछ नहीं बोले, अयोध्या को जोड़े तो आप गए इस बार सनातन के साथ आपने धोखा किया है इसीलिए जाइयेगा बिहार के परिपेक्ष में कुछ भी नहीं बोले। लालू यादव का डर दिखाकर कब तक सत्ता में, नीतीश कुमार के बगैर सात जन्म में बीजेपी सत्ता में आ सकती है बिहार में? नरेंद्र बाबू नीतीश कुमार को अपमानित किए, बेटा था आपका जो लाडला कह गए,पहले पूरे बिहार के डीएनए को गाली दिए और इस बार तो अती कर दिए लाडला कह कर। 

वहीं बिहार कांग्रेस के प्रभारी के बयान पर कहा जो प्रभारी कह रहे हैं उसका हम स्वागत करेंगे, जो वह बोलेंगे हम उनके साथ रहेंगे, प्रभारी के बोलने का मतलब है मेरे नेता का प्रतिनिधित्व करना कांग्रेस बिहार का विकल्प होगा आप देखते रहिए, 17साल एनडीए और जो लोग राज किए हैं वो गलतफहमी में ना रहे, हमारे नेता महासचिव ने जो बात कही है हम उसका स्वागत करते हैं,वही पप्पू यादव से जब सवाल किया गया कि राजद और कांग्रेस अलग-अलग लड़ेगी तो इसका क्या घाटा होगा , तो पप्पू यादव ने कहा जो निर्णय पार्टी लेगी हम खाद बनेंगे, कांग्रेस के बगैर बीजेपी को कोई इस देश में चुनाव नहीं हरा सकता, कांग् किसी का रिस्पेक्ट है, लालू यादव हमारे पिता की तरह है लेकिन याद रखिएगा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज एक बड़ी विचारधारा है, कांग्रेस को आप रेस्पेक्ट दीजिएगा तो रिस्पेक्ट पाएगा। 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp