Join Us On WhatsApp
BISTRO57

RCB ने दमदार जीत दर्ज करते हुए रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम...

RCB created history by registering a strong win, becoming th

सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला जबरदस्त देखने के लिए मिला. इस मुकाबले में आरसीबी ने जबरदस्त जीत दर्ज की और साथ ही इतिहास भी रच दिया. वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 221 रन बनाए, विराट कोहली (67) और रजत पाटीदार (64) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 209 रन ही बना सकी, जिसका श्रेय अंतिम 2 ओवरों में गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या को भी जाता है.

वहीं, इसी जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. दरअसल, आरसीबी दूसरी टीम बन गई है जिसने एक ही सीजन में CSK, MI और KKR को उसके घर में घुसकर हराया है. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 12 गेंदों में 28 रन चाहिए थे. हार्दिक पांड्या और नमन धीर बल्लेबाजी पर थे, यहां से मुंबई की जीत आसान लग रही थी लेकिन 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक को आउट कर जोश हेजलवुड ने मैच पलट दिया. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 9 रन दिए. अंतिम ओवर में 19 रन चाहिए थे और कप्तान ने स्पिनर क्रुणाल पांड्या को गेंद थमा दी, उन्होंने भी मायूस नहीं किया और ओवर की शुरूआती 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर मैच अपने कब्जे में कर लिया. पहली गेंद पर उन्होंने सेण्टकार और दूसरी पर दीपक चाहर को आउट किया. इस ओवर में क्रुणाल ने नमन धीर को भी आउट किया और आरसीबी 12 रनों से इस मैच को जीत गई.

बता दें कि, आरसीबी आईपीएल इतिहास की दूसरी टीम बन गई है, जिसने एक ही सीजन में मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में, चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में और कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन्स में हराया है. यानी तीनों बड़ी टीमों को एक ही सीजन में उसके घर में घुसकर हराने वाली आरसीबी दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले 2012 में ऐसा पंजाब किंग्स ने किया था. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने सीजन की शुरुआत केकेआर पर जीत के साथ की थी. उसने पहले मैच में केकेआर को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 7 विकेट से हराया था. दूसरे मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक स्टेडियम में 50 रनों से हराया था. तीसरे मैच में गुजरात से हारने के बाद सोमवार को अपने चौथे मैच में टीम ने मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में हराया है. वह एक सीजन में इन टीमों को उनके होम ग्राउंड पर हराने वाली आईपीएल इतिहास की दूसरी टीम बन गई है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp