Join Us On WhatsApp
BISTRO57

RCB का जबरा फैन पहुंचा महाकुंभ, खुद के साथ जर्सी की भी लगवाई डुबकी

RCB fan reaches Mahakumbh, dips his jersey along with him

प्रयागराज के महाकुंभ की चर्चा इन दिनों पूरे तरीके से सुर्खियों में छाई हुई है. आस्था की डुबकी लगाने लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में महाकुंभ मेले में ही आरसीबी के जबरा फैन ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया. दरअसल, तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी आरसीबी की टीम को अब तक एक भी ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है. अब आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी का एक जबरा फैन प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचा जहां उसने खुद के साथ संगम में टीम की जर्सी की भी डुबकी लगवाई.

बता दें कि, सोशल मीडिया पर इस जबरा फैन का वीडियो बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि, महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसमें आरसीबी का जबरा फैन भी शामिल रहा. वहीं, टाइटल ना जीत पाने के बाद भी फैंस आरसीबी को खूब पसंद करते हैं. वहीं, जबरा फैन के वीडियो की बात करें, तो वीडियो में देखा जा सकता है कि आरसीबी का फैन जर्सी को संगम में तीन बार डुबकी लगवाता है. डुबकी लगवाने के बाद फैन टीम की जीत की कामना करता है. वहीं अंत में 'ई साला कप नामदे' भी बोलता है.

याद दिला दें कि, पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी. टीम ने प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहकर प्लेऑफ में कदम रखा था जिसके चलते उन्हें एलिमिनेटर मुकाबले खेलना पड़ा था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को चार विकेट से हार का सामने करना पड़ा था. इसी के साथ एक बार फिर टीम का आईपीएल खिताब जीतने का ख्वाब टूट गया था. तो वहीं, इस बार आरसीबी के फैंस काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं और जीत के लिए जी-जान लगाते दिख रहे हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp