Patna:- चुनावी साल में बिहार की राजनीति में आज एक बहुत बड़ी घटना चक्र हुई जिसमें नीतीश कुमार के पूर्व खास सहयोगी रहे RCP सिंह और प्रशांत किशोर एक मंच पर आ गए.
RCP सिंह अपनी पूरी पार्टी के साथ प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का दमन थाम लिया.जन सुराज़ पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि RCP सिंह के आने से बिहार के उस सोच को मजबूती मिलेगी जो बिहार में शिक्षा और सामाजिक विकास की कल्पना करते हैं। आरसीपी सिंह के आने से संगठन का और सामाजिक योगदान का लाभ मिलेगा।
वहीं आरसीपी सिंह ने कहा कि पहले इंडिया और फिर एनडीए के लिए मजदूरी की है अब अपने पार्टी के लिए काम करेंगे बिहार का विकास करेंगे और बिहार का नंबर वन पार्टी बनाएंगे.
वही प्रशांत किशोर आरसीपी सिंह के एक साथ मिलने पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने दोनों नेताओं को विषैले कीटाणु की संज्ञा दी और नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. नीरज कुमार ने कहा कि आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने कहां से कहां पहुंचा दिया, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में वे किसी भी सीट पर खड़े हो जाएं उन्हें मुखिया से भी कम वोट मिलेंगे, और अगर वे जीत गए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, और प्रशांत किशोर के बारे में JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उनके बारे में तेलंगाना और दूसरे जगह के कार्य को लेकर हमने पहले ही सवाल उठाए थे और उस पर प्रशांत किशोर ने चुप्पी साथ रखी है. दोनों की राजनीति बिहार में चलने वाली नहीं है.