Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BIHAR POLITICS :PM मोदी के बयान पर RJD सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा हमला, जानें क्या कहा..

RJD supremo Lalu Yadav's big attack on PM Modi's statement

Patna:- बिहार दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में एक साथ कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया इसके साथ ही उन्होंने बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद और उनके नेता लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल पर कड़ा प्रहार किया,अब RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है. लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया X पर पीएम मोदी के बयान के बहाने तंज कैसा है. लालू प्रसाद यादव ने लिखा कि -

अबकी बार तो हमारे सवालों पर PM ने साल में 300 दिन ही मखाना खाने की बात कही है।अगली बार 350 दिन “बिहारी भूंजा” खाएंगे।100 दिन भागलपुरी सिल्क पहनेंगे।छठ मैया का व्रत करेंगे।गंगा मैया में डुबकी लगायेंगे।जानकी मैया के मंदिर जाएंगे।बिहार से बचपन का रिश्ता स्थापित करेंगे।मधुबनी पेंटिंग्स का गमछा या कुर्ता पहनेंगे।भोजपुरी, मगही, अंगिका, बज्जिका, सुरजापुरी और मैथिली भाषा की 2-4 उधारी लाइनों से संबोधन की शुरुआत करेंगे।जननायक कर्पूरी ठाकुर जी, लोकनायक जयप्रकाश जी और अन्य महापुरुषों से संबंध बतायेंगे।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp