Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पलायन रुको नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए राहुल गांधी, बेगूसराय में जुटी हजारों कांग्रेसियों की भीड़..

Rahul Gandhi joined the Stop Migration, Give Jobs Yatra in B

Begusarai:- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज कांग्रेस की पलायन रुको नौकरी दो यात्रा में बेगूसराय में शामिल हुए. वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ करीब 1 किलोमीटर तक पैदल चले और फिर पटना के लिए रवाना हो गया.

 इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था लेकिन राहुल गांधी के नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के कार्यक्रम को कैंसिल करने से उन्हें थोड़ी सी निराशा जरूर हुई. राहुल गांधी का नुक्कड़ सभा को  संबोधित करने का कार्यक्रम था लेकिन ऐन वक्त पर इसे रद्द कर दिया गया.

 राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में  NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार,बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. मिली जानकारी के अनुसार इस यात्रा में करीब 10000 लोग जुटे थे. इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर उतरे जहां वहां  कांग्रेस के नेताओं ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया उसके बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट से ही बेगूसराय के लिए रवाना हो गए और यहां कन्हैया कुमार द्वारा लीड किये जा रहे यात्रा में शामिल होने के बाद पटना वापस लौट गए पटना में भी उनका  कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम है साथ ही वे राज्य के पार्टी पदाधिकारी के साथ भी विशेष बैठक करने वाले हैं.

 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp