Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नए साल के पहले दिन सिमडेगा मंडल कारा मे औचक छापामारी....

Raid in Simdega Jail

उपायुक्त सिमडेगा के निर्देशानुसार बुधवार के प्रातः 4:30 बजे से 6:30 तक मंडल कारा सिमडेगा के सभी वार्ड, महिला वार्ड, एवं कारा अस्पताल वार्ड का कार्यपालक ढणडाधिकारी, सिमडेगा के नेतृत्व मे औचक छापामारी किया गया एवं औचक छापेमारी मे किसी प्रकार की आपत्तिजनक समान की बरामदगी नहीं हुई 

छापेमारी दल मे कार्यपालक पदाधिकारी सिमडेगा श्री ज्ञानरंजन ज्ञानी, श्री बैजू उराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा, श्री रणवीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सिमडेगा, श्री दिनेश कुमार प्रजापति थाना प्रभारी सिमडेगा के साथ 20 दरोगा और 50 सिपाही थे।

सूत्रों की माने तो रामगढ़ मे भारतमाला परियोजना मे हुई गोलीबारी को लेकर हुई छापेमारी, गैंगस्टर अमन साहू गैंग के मयंक सिंह ने ली थी जिम्मेवारी, और अमन साहू का खास कहे जाने वाले आकाश रॉय मोनू सिमडेगा मंडल कारा मे ही बंद है, पूर्व मे आकाश की प्रेमिका पम्मी को रायपुर पुलिस ने जेल भेजा था पुलिस के द्वारा ये अनुमान लगाया जा रहा कही पम्मी के गिरफ्तारी के प्रतिदोस मे आकाश ने ही तो कही गोली बारी नहीं करा दी, आकाश के सेल के छापेमारी खुद वरीय अधिकारीयों के द्वारा किया गया मगर कुछ हाथ नहीं लगा।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp