गुजरात टाइटंस और पंजाब सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का 5वां मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब सुपर किंग्स ने जीत हासिल की. तो वहीं, आज छठे मुकाबले की बारी है. आज राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला खेला जाएगा. याद दिला दें कि, गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली इन दोनों टीमों ने अपने सीजन की शुरुआत हार के साथ की है.
केकेआर को आरसीबी ने हराया, तो आरआर को एसआरएच से करारी शिकस्त मिली. बल्लेबाजी में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाजी कमजोर रही. अब पहली बार के चैंपियन आरआर और मौजूदा चैंपियन केकेआर अपनी पहली जीत के लिए तैयार हैं. यह आरआर का दूसरा होम ग्राउंड है. इधर, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो, यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाती है. टी20 फॉर्मेट में यहां कुछ ही मैच हुए हैं. पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 200 है. इससे पता चलता है कि विकेट हाई-स्कोरिंग है.हालांकि, पिच से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिलती है. इसकी पूरी संभावना है कि, टॉस जीतने वाली टीम बुधवार को पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. जानकारी के मुताबिक, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में एक मैच हुआ है. यह मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच था. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. वहीं, दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला.