Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रणबीर कपूर का 'रामायण' को लेकर आया बड़ा बयान, पहला पार्ट बनकर है तैयार

Ranbir Kapoor's big statement regarding 'Ramayana', first pa

'रामायण' में जल्द ही रणबीर कपूर का राम अवतार दिखने वाला है. जिसको लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं. वैसे तो रणबीर कपूर के खाते में कई फिल्में हैं, लेकिन 'रामायण' को लेकर चर्चा जोरों पर है. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी के द्वारा किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, फिल्म का पहला पार्ट बनकर तैयार हो चुका है और यह जानकारी रणबीर ने रेड सी फिल्म फेस्टिव के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में दी. रणबीर कपूर के मुताबिक वे अब दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.

एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, रणबीर कपूर ने बताया कि, 'इस वक्त में रामायण पर काम कर रहा हूं, जो कि काफी अच्छी कहानी है. इसके दो पार्ट्स होंगे. मैंने पार्ट 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द ही होगी. इस कहानी का हिस्सा बनकर और राम का रोल निभाकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं. यह मेरा सपना था. इस फिल्म में सब कुछ है. यह सिखाती है कि भारतीय संस्कृति है क्या परिवार के साथ रिश्ते निभाना, पत्नी-पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए.'

इधर, रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा रणबीर कपूर के बचपन के दोस्त हैं. उन्होंने नवंबर के महीने में ट्वीट किया था कि, दस साल पहले उन्होंने रामायण को लोगों के सामने लाने का सपना देखा था जो कि अब पूरा हो रहा है. रामायण का पार्ट वन दीवाली 2026 को रिलीज होगा और पार्ट 2 दीवाली 2027 को. फिल्म में साई पल्लवी सीता का रोल निभा रही हैं. तो वहीं रणबीर राम बने हैं. इसके साथ ही हनुमान के रोल में सनी देओल और साउथ सेंसेशन यश रावण के रोल में हैं. इस इंटरव्यू में रणबीर ने ब्रह्मास्त्र के बात की और कहा कि, दूसरे पार्ट में भी आलिया भट्ट होंगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp