Join Us On WhatsApp
BISTRO57

छिनतई और गोलीकांड मामले में पुलिस ने शहर में लगाये वांटेड के पोस्टर....

Ranchi Most Wanted Poster

रांची : पंडरा में अपराधियों ने हाल के दिनों में व्यवसायी को निशाना बनाया था। अपराधियों ने 13 लाख रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया और फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी थी। इस कांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी रांची पुलिस के हाथ कोई भी अपराधी नहीं लग पाया है।

 ऐसे में अब रांची पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए आम लोगों से सहयोग मांगा है। पुलिस के द्वारा छिनतई और फायरिंग मामले में शामिल एक अपराधी की तस्वीर को शहर भर में चिपकाया है। पोस्टर में अपराधी की दो तस्वीर लगाई गई है और पुलिस के द्वारा यह अपील की गई है कि इस अपराधी की किसी भी तरह की सूचना जो कोई भी बतायेगा उसे 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा, साथ ही उसका नाम पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp