Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पुलिस हिरासत से रेप का आरोपी फरार, सारण एसपी ने दरोगा समेत पूरी टीम को भेजा शो कॉज..

Rape accused absconded from police custody, Saran SP sent sh

Chapra :-सारण जिला के गरखा थाना क्षेत्र का रहने वाला एक मुजरिम आज पुलिस को चकमा देकर पटना के पीएमसीएच से फरार हो गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद सारण के एसपी कुमार आशीष ने ड्यूटी पर तैनात दारोगा, सिपाही और चौकीदार से स्पष्टीकरण मांगा है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

 इस सम्बन्ध में गरखा थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि गोपुर के रहने वाले धनंजय सिंह पर रेप केस का भी मामला दर्ज था,और वह गरखा थाना कांड सं0-511/24 के प्राथमिकी  में नामजद अभियुक्त था। पुलिस जब उसे गिरफ्तार कर थाना ला रही थी तभी रास्ते में अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज हेतु  पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. पुलिस अभिरक्षा में करवाया जा रहा था। इसी क्रम में आज दिनांक-05.04.25 को इलाजरत अभियुक्त धनंजय सिंह पुलिस को चकमा देकर पी०एम०सी०एच०, पटना से फरार हो गया है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा इलाज करवाने हेतु गये पु०अ०नि० नवीन कुमार, स०अ०नि० अजय कुमार प्रजापति, दफादार राम बढ़ई राय, चौकीदार 1/1 मितेन्द्र कुमार एवं चौकीदार 8/4 रमेश कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।


गौरतलब है कि पीएमसीएच से फरार होने की सूचना के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष को मिली उन्होंने तत्काल उसको पकड़ने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया है कि जल्द ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हो जाएगी।

 छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp