Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रवींद्र जडेजा का ऐतिहासिक कारनामा, तीसरे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बने

Ravindra Jadeja's historic feat, became the 5th Indian bowle

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जा रहा है. पहले दो टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड जीत हासिल कर चुका है. ऐसे में हम बात करेंगे भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की, जिन्होंने मुंबई में एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. दरअसल, वे अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. रवींद्र जडेजा के नाम अब 77 टेस्ट मैचों में 312 विकेट हो गए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने इशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है.

याद दिला दें कि, मुंबई टेस्ट शुरू होने से पहले रवीन्द्र जडेजा ने 76 टेस्ट मैचों में 309 विकेट लिए थे. उन्हें ईशांत शर्मा और जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 3 विकेट की जरूरत थी. जहीर और ईशांत ने अपने-अपने टेस्ट करियर में 311 विकेट ले लिए थे, इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन बल्लेबाजों को आउट करने के साथ ही उन्होंने सबसे सफल भारतीय टेस्ट गेंदबाजों की फेहरिस्त में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज होने का तमगा अनिल कुंबले के पास है.

अनिल कुंबले ने अपने शानदार करियर में कुल 619 विकेट चटकाए थे और वो 600 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले अभी तक अकेले भारतीय बॉलर बने हुए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जो अब तक टेस्ट मैचों में 533 विकेट ले चुके हैं. अश्विन 2-3 साल और क्रिकेट खेलते हैं तो जरूर कुंबले के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने अपने करियर में 434 टेस्ट विकेट हासिल किए थे. कपिल देव आज भी टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. उनके बाद हरभजन सिंह का नंबर आता है, जिनके नाम 417 विकेट हैं. वहीं अब पांचवां स्थान रवीन्द्र जडेजा के पास आ गया है. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp