Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राजद प्रवक्ता का बड़ा दावा

Rjd prvkta ka bda dava



 महागठबंधन की 23 और 24 अप्रैल को होने वाली बैठक से पहले राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा दावा कर दिया है


 राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने  कहा कौन कह रहा है की महा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव नहीं है   ~किसी~ को कोई शक नहीं होना चाहिए कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ही हैं और जनता उन पर मोहर लगाएगी 



 उन्होंने कहा कि हम लोगों को जो बैठक हो रही है उसे बैठक में हम लोग आगे की रणनीति पर विचार करेंगे और आने वाले दिनों में इस सरकार को कैसे उखाड़ कर फेंकना है इस पर विचार होगा उन्होंने यह भी कहा कि 20 साल तक नीतीश कुमार को मौका मिला काम कौन किया किसको मिला क्या यह बताएं बिहार में भ्रष्टाचार पलायन जोड़ों पर है 



 निशिकांत दुबे बीजेपी सांसद के द्वारा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के खिलाफ दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चेहरा उजागर हो गया है हम लोग कहते थे यह संविधान खत्म करेगा अगर 400 सीट आ जाता तो यह क्या नहीं कर देते अब भाजपा उनके बयान से पाला छुड़ा रही है इससे काम नहीं चलेगा जनता को देखना था जनता ने देख लिया कि बीजेपी क्या-क्या कर सकती है अब कोर्ट को निशाना बनाया जा रहा है



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp