Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राजद संसद मनोज झा का बयान

Rjd sansd mnoj jha ka byan


 राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद वरिष्ठ नेता मनोज झा का प्रेस कॉन्फ्रेंस.



RJD सांसद मनोज झा का बयान 


वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का RJD ने किया स्वागत 


वक्फ बिल को लेकर बीमार रहने के बावजूद लालू प्रसाद यादव हॉस्पिटल से पूरी नजर बनाए हुए थे


विपक्ष के पास दोनों सदनों में अच्छा संख्या नहीं था दोनों सदनों में मुसलमान की संख्या कम होने के बाद जो विपक्ष के पास अच्छी संख्या थी


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी इस मुद्दे पर कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही थी 10 प्रमुख आवेदन में एक राष्ट्रीय जनता दल का आवेदन था.


वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से स्पष्ट निर्देश दे दिया गया. वक्फ की जमीन 100 200 पुरानी है इसका कागज कहां से लाया जाएगा.


मनोज झा ने कहा कि बीजेपी को बहुत सारे दोस्त हैं जिनके नाम लेने की जरूरत नहीं है सकता है कि उसको फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है


बहुमत का मतलब बुलडोजर करना होता है. बहुमत का मतलब होता है सुबह को एक कॉम को हासिये पर ले जाना नहीं


देश के लिए उद्योगपति का मकान वक्फ की जमीन पर बनी हुई है मनोज झा 


RJD इस मसले पर संघर्ष करता रहेगा. किसी भी जाति की बात हो चाहे वह हिंदू हो मुसलमान हो बौद्ध हो सभी लड़ाई RJD लड़ेगा.


वक्फ की लड़ाई आगे भी लड़ा जाएगा और RJD पीछे नहीं हटेगी. 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मनोज झा का तंज मुख्यमंत्री को पता भी है कि नहीं यह विधेयक पास हो गया. 


RJD संवैधानिक तरीके से गांधी के सिद्धांत पर चलते हुए इस लड़ाई को आगे मिलेगा सड़क से लेकर संसद तक इसकी लड़ाई लड़ेगा 


सरकार के पास बेरोजगारी महंगाई पर बोलने के लिए कुछ नहीं है यही कारण है कि हिंदू और मुसलमान किया जा रहा है.


पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंसा पर मनोज झा का बयान _  RJD पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन के खिलाफ है. किसी भी इंसान जान जाए यह सही नहीं है आशा करता हूँ केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर मुर्शिदाबाद की घटना को रोकने का काम करेगी.


बिहार विधानसभा का चुनाव को लेकर  मनोज झा का बयान 


वक़्फ़ संशोधन बिल का असर बिहार के चुनाव पर नहीं पड़ेगा बिहार के लोग अमन पसंद हैं बचपन में हम लोग ने हामिद के चिमटे की कहानी सुनी थी इसमें यह कोई नहीं कह सकता है कि वह चिमटा किसके दुकान से खरीदा गया था. यह रियासत का विषय नहीं है या मोहब्बत का विषय है


CM नीतीश के महिला संवाद पर मनोज झा का बड़ा हमला


तेजस्वी ने पहले ही बड़ी लकीर खींच दी है


महिलाओं को लेकर तेजस्वी ने बड़ा ऐलान कर दिया है


अब उसके आगे कोई लकीर का फकीर बनना चाहे तो स्वागत है


महिलाओं को लेकर तेजस्वी का लकीर बड़ी है




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp