Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रणजी ट्रॉफी में भी सुस्त दिखे रोहित शर्मा, यशस्वी-शुभमन ने भी किया निराश

Rohit Sharma looked sluggish in Ranji Trophy too, Yashasvi-S

23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी की शुरूआत हो गई. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में तो भारतीय खिलाड़ियों ने फैंस को निराश किया ही लेकिन, रणजी ट्रॉफी में भी खास कमाल नहीं दिखा पाए और फैंस नाराज हो गए. दरअसल, बीसीसीआई द्वारा जारी दिशा-निर्देश के बाद रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में हिस्सा लिया. हालांकि, यहां भी सीनियर टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. बता दें कि, रोहित शर्मा 2015 के बाद पहली बार रणजी मैच खेलने उतरे हैं.

वहीं, मुंबई का मुकाबला इस समय जम्मू एंड कश्मीर से जारी है. पारी का आगाज करने उतरी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने निराश किया. मैच की बात करें तो, जायसवाल 8 गेंदों पर 4 के निजी स्कोर पर LBW आउट हुए, वहीं रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 3 रन बनाए. वहीं, दूसरी ओर पंजाब का मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ चल रहा है. गिल इस मैच में पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं. पारी का आगाज करने उतरे गिल 8 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हुए. 

तो वहीं, ऋषभ पंत का बल्ला भी रणजी ट्रॉफी में नहीं चला, सौराष्ट्र के खिलाफ वह 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए. इधर बता दें कि, विराट कोहली और केएल राहुल फिलहाल घरेलू मुकाबले से दूर हैं. खबर की माने तो, कोहली की गर्दन में दर्द है तो राहुल की कोहनी में थोड़ी दिक्कत है, मगर उम्मीद है कि 30 जनवरी से शुरू हो रहे अगले मैच के लिए यह दोनों खिलाड़ी उपलब्ध होंगे. भारत को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, ऐसे में 30 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी मैच में उनके लिए खेलने का आखिरी मौका होगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp