Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रोहित की परफॉर्मेंस ने फिर किया फैंस को निराश, दूसरी पारी में युद्धवीर सिंह ने बनाया शिकार

Rohit's performance again disappointed the fans, Yudhveer Si

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैट्समैन की लिस्ट में शुमार रोहित शर्मा के फैंस इन दिनों उनसे नाराज रह रहे हैं. उनके फैंस को उस घड़ी का इंतजार करना पड़ रहा है कि, टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान हिटमैन किसी भी तरह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म हासिल कर लें, लेकिन यह होते अभी तक दिख नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान प्लेइंग-11 में अपना स्थान गंवाने वाले रोहित शर्मा ने फॉर्म पाने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया, जिसके बाद उनके फैंस की उम्मीदे जगी थी.

लेकिन, जम्मू-कश्मीर जैसी छोटी टीम के खिलाफ भी वह दोनों ही पारियों में फेल रहे. पहली पारी में 3 रन बनाकर आउट होने वाले रोहित शर्मा दूसरी पारी में कुछ आक्रामक दिखे, लेकिन 28 रन बनाकर अपना विकेट बड़े ही अजीब शॉट पर गंवा बैठे. पहली पारी में उन्हें 3 रन पर उमर नजीर ने आउट किया था तो दूसरी पारी में युद्धवीर सिंह ने शिकार बनाया. बता दें कि, युद्धवीर की गेंद पर आबिद मुश्ताक ने एक हाथ से करिश्माई कैच लपका. हालांकि, रोहित ने इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए, जिसने फैंस को थोड़ी राहत जरूर दी.

इधर, रोहित शर्मा से हर किसी को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह नाकाम हुए हैं. उन्हें पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. यानी कि, वह अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं, जबकि उससे पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस तरह से रोहित के पास फॉर्म पाने का आखिरी मौका वनडे सीरीज ही रहेगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp