Join Us On WhatsApp
BISTRO57

फीफा विश्वकप को लेकर रोनाल्डो ने किया पोस्ट, सऊदी अरब के नाम की हुई पुष्टि

Ronaldo posted about FIFA World Cup, Saudi Arabia's name con

फुटबॉल के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ गई है. दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फीफा विश्वकप को लेकर एक पोस्ट साझा किया, जिसकी चर्चा बड़े ही जोर-शोर से हो रही है. दरअसल, विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने बुधवार को अपनी विशेष बैठक में 2034 में होने वाले विश्व कप के मेजबान के रूप में सऊदी अरब के नाम की पुष्टि कर दी है. वहीं, 2030 में होने वाला विश्व कप स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को में आयोजित किया जाएगा, जिसमें तीन दक्षिण अमेरिकी देशों में अतिरिक्त मैच होंगे. 

बता दें कि, फीफा के ऐलान के बाद पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. रोनाल्डो ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "अब तक का सबसे खास विश्व कप, सपना सच हुआ, पुर्तगाल 2030 विश्व कप की मेजबानी करेगा और हमें इस पर गर्व होगा." उरुग्वे ने 1930 में पहले विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. वह 2030 में होने वाले विश्व कप के पहले मैच की मेजबानी भी करेगा. इससे पहले उद्घाटन समारोह अभी इसी देश में आयोजित किया जाएगा. 

इधर, उरुग्वे के अलावा अर्जेंटीना और पराग्वे भी 2030 में होने वाली प्रतियोगिता के एक-एक मैच की मेजबानी करेंगे. बता दें कि, सऊदी अरब ने विश्व कप के लिए दावेदारी पेश की और 200 से ज्यादा फीफा सदस्य महासंघों ने इसका स्वागत किया. 2022 फुटबॉल विश्व कप कतर में आयोजित किया गया था, जहां पर अर्जेंटीना ने खिताब जीता था. एक बार फिर विश्व कप की मेजबानी अरब देश को मिली है. 2026 में होने वाला विश्व कप अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp